रातू थाना के सोडा फाउंटेन तिलता के समीप अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रातू चट्टी निवासी दीपिका कुमारी की माता गीता देवी का सोना का चैन झपट कर अज्ञात बाईक सवार फरार हो गए. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख होगी. जानकारी के अनुसार दीपिका कुमारी का शनिवार को जन्मदिन था उसके तैयारी को लेकर उसके पिता शिवनारायण प्रजापति व माता गीता देवी रांची गये थे. रांची से करीब ढाई बजे अपने घर वापस आ रहे थे कि सोडा फाउंटेन तिलता के समीप पीछे से एक बाईक सवार अज्ञात अपराधी ने झपटा मारकर गले से सोने का चैन छिनकर फरार हो गया. घटना के बाद से दोनो पति-पत्नी सहम कर बिना पुलिस को सूचित किये घर चले गये. इस संबंध में दीपिका के पिता शिवनारायण प्रजापति से फोन पर संपर्क करने पर बताया कि अभी दीपिका की शादी कार्यक्रम में तैयारी कर रहे है. इसलिए घटना की जानकारी थाना को नहीं दिए है, ताकि वेवजह परेशानी बढ़ जायेगी. वहीं थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया घटना की जानकारी मिली है छान बिन की जा रही है।