गिरिडीह। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का शमशान घाट ले जाने का शहर के बरमसिया में कुछ लोगों ने विरोध कर दिया. इस दौरान जब प्रशासन ने सख्ती दिखायी और हंगामा करनेवालों को खदेड़ दिया. यहां बता दें कि शहर के एक बुजुर्ग अधिवक्ता सह पूर्व पार्षद की मौत रविवार को हो गयी. जांच में मृतक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सोमवार को शव को अंतिम संस्कार के लिए बरमसिया के समीप स्थित शमशान घाट ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने इस घाट में शव का अंतिम संस्कार कराने से रोका. मामले की सूचना पर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास प्रशासन ने किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. अंत में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों को खदेड़ा जा सका और शव को श्मशान घाट ले जाया जा सका.