गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बंद पड़े कबरीबाद माइंस को सीटीओ दिलाने को लेकर गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार निरंतर प्रयासरत हैं। उनके द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित करके इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। इस संदर्भ में किये जा रहे प्रयास का विधायक ने जिक्र करते हुए कहा कि जब से इस मामले को उनके संज्ञान में लाया गया है तभी से वह सीटीओ दिलाने को लेकर प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस को सीटीओ उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. जब तक वे सीटीओ उपलब्ध नहीं करवा देते तब तक वह आराम से बैठने वाले नहीं है. विधायक ने बताया कि इस मामले को लेकर वह सरकार के साथ साथ केंद्र एवं राज्य के संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात किया है. अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में सकारात्मक जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उनका यह प्रयास है कि सीटीओ उपलब्ध कराकर कोयला उत्पादन कार्य शुरू कराया जाय ताकि रोड सेल से जुड़े असंगठित मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार मजदूरों के हित को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्य कर रही है. मालूम हो कि पिछले दो वर्षों से सीटीओ नहीं मिलने के कारण कबरीबाद माइंस में उत्पादन का कार्य ठप है. इससे कम्पनी के अलावे मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर सीसीएल ट्रक ओनर एसोसिएशन ने भी विधायक सुदिव्य कुमार से सीटीओ को लेकर गुहार लगाई है।