गिरिडीह : गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने शहरी क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने तमाम पहलू की जानकारी हासिल की. निरीक्षण के दौरान विधायक सुदिव्य कुमार ने नगर निगम, विद्युत विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए तीनों विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करके काम शुरू करके निश्चित समय में तमाम कामों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि साफ सफाई से लेकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। विधायक ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी को सभी घाटों पर आवश्यकता के अनुसार बिजली का पोल लगाने का निर्देश दिया गया है। निगम के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पोल में जल्द से जल्द लाइट्स लगा दिया जाय. इस दौरान नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, स्वच्छता निरिक्षक अजीत राय, एइ अजीत कुमार, विद्युत विभाग के देशराज, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, गौरव कुमार, अभय सिंह, सुमन राय, नवीन सिन्हा,रंजय बरदियार आदि मौजूद थे.