गिरिडीह : भाजपा अजामो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कामेश्वर पासवान ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार दलित विरोधी है. इस सरकार ने दलितों की उपेक्षा की है। विकास को लेकर राज्य सरकार ने कई घोषणाएं की थी. लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद दलितों की अनदेखी की गई है. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना की 6 हजार करोड़ राशि राज्य सरकार ने रोक रखी है जिससे राज्य के लाखों अनुसूचित जाति के विद्यार्थी आगे की पठन-पाठन कार्य करने में असफल हो रहे हैं. एक तरफ जहां राज्य सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है वहीं दूसरी तरफ इस सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के बाद भी गरीब गुरबा लोग भूख से मरने के कगार पर है. पूर्व मेयर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया है. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, प्रकाश दास आदि उपस्थित थे.