गिरिडीह : धनतेरस पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। कोरोना के कारण सुस्त पड़े बाजार को लंबे समय बाद एनर्जी मिली। गुरुवार को धनतेरस पर लगभग 80 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। गुरुवार को दोपहर बाद से बाजार में खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही, जो देर रात तक रही। कोरोना काल में व्यापारियों को धनतेरस से काफी उम्मीद थी और कारोबार उम्मीद पर खरा उतरा। इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा, ऑटोमोबाइल सेक्टर, मोबाइल गैजेट्स, सजावट के सामान व बर्तनों की भारी बिक्री हुई। धनतेरस पर हुई खरीदारी से व्यापारियों में खुशी दिखाई दी।
कोरोना व लॉकडाउन के कारण छह माह से अधिक समय से कारोबार ठप पड़ा था। नवरात्र से व्यापारियों को शुभ संकेत मिले थे जो धनतेरस पर सफल होता दिखा। आभूषण मार्केट, ऑटोमोबाइल शोरूम, मोबाइल शोरूम, बर्तन स्टोर व सजावट वाले मार्केट में भारी भीड़ रही। धनरेतस पर सोने, चांदी के साथ सजावट के सामान भी खूब बिके। प्रमुख बाजारों में देर रात तक खरीदारी का दौर चलता रहा।