गिरिडीह : जिले के शहरी क्षेत्र समेत कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ लक्खी पूजा मनाई जा रही है। इस दौरान भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। बनियाडीह में सेंट्रल पूजा समेत स्थानीय शंकर सिंह के आवास पर श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की गई। कइयों ने मां लक्खी से मनोकामनायें भी मांगी। इस दौरान भव्य रूप से सजावट की गई थी। मौके पर शंकर सिंह, ललन सिंह, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, राजू दास आदि उपस्थित थे। वहीं बनियाडीह दुर्गामंडप में सचिव दिलीप पासवान, पप्पू सिंह, चंद्रकांत सिंह आदि उपस्थित थे।