



गिरिडीह : गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के पत्रकारों ने दुर्गापूजा के महाष्टमी व नवमी को कई दुर्गामंडपो में जाकर श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान बनियाडीह सेंट्रल पूजा समिति, पपरवाटांड दुर्गा पूजा समिति एवं अकदोनी में दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को मास्क देकर इसका नियमित इस्तेमाल की अपील की। साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग व सैनिटाइजर का प्रयोग करने पर बल दिया। कहा कि कोरोना काल में सरकार व जिला प्रशासन के गाइड लाइन के अनुरूप पूजा अर्चना करें। मौके पर पत्रकार सूरज सिन्हा, अमरनाथ सिन्हा, ज्ञान ज्योति, श्रीकांत सिंह, अजय सिंह, बीके दास, धीरज पांडेय समेत पूजा समिति के दिलीप पासवान, प्रमोद सिंह, बिनय सिंह, अनिल पाठक, कमलचंद साहू, हरगौरी साहू, गोपाल विश्वकर्मा, दिलीप राम आदि मौजूद थे।