गिरिडीह : गिरिडीह के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इन स्थलों पर लोग प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ़ उठा रहे हैं। नववर्ष आगमन में अभी दो दिन शेष है। लेकिन अभी से ही लोग इन पर्यटक स्थलों में आकर पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। गिरिडीह के पर्यटक खंडोली, वाटरफॉल, बराकर नदी व पारसनाथ में लगातार सैलानियों का आवागमन हो रहा है। कोरोना काल में इतने माह तक घरों में रहने के बाद लोग सपरिवार इन स्थलों में आकर पिकनिक का मजा ले रहे हैं। खंडोली में जहां वोटिंग कर साइबेरियन पक्षी के विचरण का आनंद उठा रहे हैं वहीं वाटरफॉल में प्रकृति द्वारा प्रदत्त सुन्दर दृश्य को अपने आँखों में कैद कर लेना चाहते हैं। इधर पर्यटक स्थलों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।