
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके सभी जगहों पर धूमधाम से छठ पूजा की तैयारी हो रही है. झरियागादी छठ घाट पर स्थानीय लोगों के द्वारा साफ सफाई की गई. मौके पर मुखिया कृष्णा लाल ठाकुर और उप प्रमुख साधु ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष स्थानीय लोगों के द्वारा जन सहयोग से घाटों की साफ-सफाई व लाइटिंग व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है. मौके पर इनके अलावे सुनील पंडित,बिक्की यादव,संजय ठाकुर,सूरज तांती, सुखु तांती, अमन ठाकुर, मदु मारिक,अविनाश ठाकुर आदि ने सहयोग किया।