
गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ झामुमो ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका। मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व गांडेय विधायक डा सरफराज अहमद एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। इससे पूर्व झामुमो कार्यालय में सभी प्रखंड कमिटी के प्रतिनिधियों, झामुमो के सभी अनुषांगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों और जिले के तमामअगुवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में झामुमो ने भाजपा पर साजिश के तहत मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करवाने के विरोध में सभी प्रखंडों के चौक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। झामुमो नेताओं ने भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से वेलोग बाज आये वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे । झामुमो नेताओं ने ओरमांझी में हुए बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा की और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। मौके पर जिला सचिव महालाल सोरेन, शहनवाज अंसारी, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पु, प्रमिला मेहरा, सोनी चौरसिया, दिलीप रजक, संजीव कुमार, आनंद मिश्रा, अभय सिंह, राकेश रंजन आदि मौजूद थे।