गिरिडीह : सदर प्रखंड के महेशलुंडी निवासी रंजीत कुमार के हत्यारोपी जावेद की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इससे परिजनों व गांव के लोगों में सिस्टम के प्रति काफी नाराजगी है। जावेद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मृतक रंजीत के परिजन व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने एसपी से मुलाकात की। लोगों ने एसपी से हत्यारोपी जावेद की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग की। इस मौके पर एसपी अमित रेनू ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जावेद को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस कार्य में जुटी हुई है। मौके पर समाजसेवी शिवनाथ साव, उप मुखिया पवन राय, शिवनंदन साव, सुंदर साव, दिलीप राणा, मिट्ठू साव, किशन राणा, देवानंद दास, दीपू साव, गौरी शंकर राणा ने एसपी से मुलाकात की। समेत कई लोग मौजूद थे।