रांची : राष्ट्रीय नारायणी सेना वीरांगना वाहिनी की एक बैठक सरायकेला खरसांवा में हुई। प्रदेश प्रवक्ता रीति झा के नेतृत्व में जिले की सभी वीरांगनाओ ने वीरांगना वाहिनी प्रदेश अध्यक्षा रंजू झा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हे शॉल तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। यह विश्वास प्रकट किया कि हम सब मिलकर एक साथ राष्ट्रीय नारायणी सेना के लिए कार्य करते रहेंगे। इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्षा रंजना, प्रदेश प्रवक्ता रीति झा, जिला मंत्री प्रीति श्रीवास्तव, उपाध्यक्षा रीता पाठक, कार्यकारिणी अध्यक्षा रीना तिवारी तथा वार्ड संख्या 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा भी उपस्थित थी। इस मौके पर सांगठनिक एकता के साथ समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करने की बात कही गई।