गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने एक ओर जहां सख्ती दिखाई तो दूसरी ओर मानवता का भी परिचय दिया।सड़क किनारे लगे ठेले व फुटपाथी दुकानदारों से कहा कि वे लोग दूकानदारी करे लेकिन सड़क से गुजरने वाले लोगों की परेशानियों का भी ख्याल रखें। राहगीरों को परेशानी होगी व सड़क में उनके कारण जाम की स्थिति बनी तो खदेड़ देंगे। यह भी कहा कि अनुशासन में रह के काम करेंगे तो जरूरतमन्द ठेले वाले को पूंजी भी देंगे।