गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन का 34 वां वर्चुअल पदस्थापना समारोह सह पौधारोपण कार्यक्रम स्थानीय सलूजा गोल्ड स्कूल में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों ने शपथ ली। जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन प्रवीण बगेड़िया, सचिव लायन निर्मल स्लामपुरिया, कोषाध्यक्ष लायन दिनेश खेतान के अलावे क्लब के 6 नए सदस्य भी शामिल हैं। इनमे साहिल कुमार, अंकित सरावगी, साहिल सलूजा, मयंक भदानी, अमर गुप्ता, मुकेश जालान शामिल हैं। इसी कड़ी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए कई पौधे लगाए गए। मौके पर उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा समेत कई लोग मौजूद थे।