
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के जीएम एम के अग्रवाल और परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देश पर घाटों की सफाई कराई जा रही है। बुधवार को गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने बुधवार को सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने बनियाडीह छठ तालाब का निरीक्षण किया। यहां पर गंदगी को देख उन्होंने तत्काल संवेदक को घाटों की सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके बाद उन्होंने पपरवाटांड़ छठ घाट का निरीक्षण किया। यहां पर महेशलुंडी पंचायत के मुखिया हरगौरी साहू से तमाम व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. इस मौके पर पीओ विनोद कुमार ने सबों से सरकार का गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोउल्लास के साथ छठ महापर्व मनाने की अपील की. कहा कि सबों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. ताकि कोरोना को पूरी तरह से मात दिया जा सके. मौके पर वरीय कार्मिक पदाधिकारी राजीव कुमार, संतोष यादव, पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.