गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत पपरवाटांड़ स्थित स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया हरगौरी साव, भाजपा नेता रंजन सिन्हा, सत्येंद्र कुमार चौधरी, झामुमो नेता तेजलाल मंडल समेत क्लब के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दीवानन्द प्रसाद, सचिव पंचानंद प्रसाद, संयोजक राकेश सिंह, भोला प्रसाद दिलीप राय, संजय विश्वकर्मा, रविंद्र राय, राजेश विश्वकर्मा, पिंटू सिंह, राजू सिंह, अजय सिंह, सुनील यादव, सोनू सिंह, मोनू सिंह, पियूष, आयुष, अंकुश, गोबिंद दास, संतोष विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.