गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत बरहमोरिया पंचायत स्थित एनएम कॉलेज के समीप शुक्रवार की रात क्रशर के लिए पत्थर ले जाते हाईवा वाहन पगडंडी सड़क के जमीन धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वाहन का चालक बाल बाल बच गया। मौका देख कर वाहन का चालक बडे़ ही सूझबूझ के साथ समय रहते दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई, वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए सुबह लोगों की भीड़ लगने लगी जहां लोगों ने क्रशर के लिए इस्तेमाल कर रहे पगडंडी का विरोध किया। कहा कि यह पगडंडी हम किसानों ने बनाई है जिसका इस्तेमाल हम खेत मे आने जाने के लिए करते हैं जो कि भारी वाहनों के आवागमन से धंस गई। लोगों ने कहा किया कि यदि सड़क की मरम्मत क्रशर के मालिक व वाहन के मालिक द्वारा नही किया गया तो भविष्य में इस कच्ची सड़क में भारी वाहनों का आवागमन को रोक दिया जाएगा।